रेल खबर।
नवरात्रि पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारसुगुड़ा-खुर्दा रोड-झारसुगुड़ा और बंगरीपोसी-खुर्दा रोड-बंगरीपोसी के बीच नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबित झारसुगुड़ा – खुर्दा रोड – झारसुगुड़ा के बीच एक फेरा लगाने वाली नवरात्रि स्पेशल ट्रेन मनोहरपुर, गोइलकेरा, चक्रधरपुर, चाईबासा, डंगोआपोसी, बांसपानी, केंदूझारगढ होकर आना जाना करेगी।
इसे भी पढ़ें : –Indian Railway : महिला टिकट कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1.03 करोड़ का जुर्माना
गाड़ी संख्या 08001/08002 झारसुगुड़ा-खुर्दा रोड-झारसुगुड़ा नवरात्रि स्पेशल (एक जोड़ी)
गाड़ी संख्या 08001 झारसुगुड़ा-खुर्दा रोड स्पेशल 24 मार्च को झारसुगुडा से शाम के 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.20 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08002 खुर्दा रोड-झारसुगुड़ा स्पेशल 25 मार्च को खुर्दा रोड से शाम के सात बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.50 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन का मार्ग में बागदेही, बामरा, गारपोश, राजगांगपुर, राउरकेला, बिसरा, मनोहरपुर, गोइलकेरा, चक्रधरपुर, चाईबासा, डंगोआपोसी, बांसपानी, केंदूझारगढ़, हरिचंदनपुर, सुकिंदा रोड, जाखपुरा, कटक और भुवनेश्वर स्टेशनों पर ठहराव होगा।
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : देश भर में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 1,134 नए मामले
गाड़ी संख्या 08003/08004 बंगरीपोसी – खुर्दा रोड – बंगरीपोसी नवरात्रि स्पेशल (एक जोड़ी)
गाड़ी संख्या 08003 बंगरीपोसी-खुर्दा रोड स्पेशल 24 मार्च को रात 9.30 बजे बंगिपोसी से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08004 खुर्दा रोड-बंगरीपोसी स्पेशल 26 मार्च को खुर्दा रोड से 00.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 07.45 बजे बंगरीपोसी पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन का मार्ग में राजलुका, भंजपुर, बारीपदा, बेटनोती, रूपसा, बालासोर, सोरो, भद्रक, जाजपुर केओन्झार रोड, कटक और भुवनेश्वर स्टेशनों पर ठहराव होगा।