जमशेदपुर।
शालीमार से टाटानगर होकर बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन चलाने से पूर्व प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ानी होगी, ताकि 16-18 बोगियों की ट्रेन खड़ी हो सके. ट्रेन चलाने से पूर्व रेलवे की सर्वे रिपोर्ट में टाटानगर के इंजीनियरिंग परिचालन एवं वाणिज्य विभाग ने यह रिपोर्ट चक्रधरपुर मंडल को सौंपी है, क्योंकि दक्षिण पूर्व जोन से सर्वे का आदेश आया था. अभी टाटानगर बादामपहाड़ के बीच रोज दो जोड़ी डेमू ट्रेनें सुबह और दोपहर में अप डाउन कर रही है. सर्वे रिपोर्ट के तहत रेलवे जोन नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने से पहले रेलकर्मियों व यात्रियों को स्टेशन पर हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा.
इधर टाटानगर होकर राउरकेला से बादामपहाड़ के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का पत्र चक्रधरपुर मंडल में वायरल है, लेकिन किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है. हालांकि बादामपहाड़ स्टेशन विस्तार की योजना पर चक्रधरपुर मंडल पहले से काम कर रहा है. नई ट्रेन शुरू होने से ओडिशा के रायरंगपुर, आंवलाजुड़ी, बहलदा रोड, गुरमहिसानी निवासी ग्रामीण यात्रियों को खड़गपुर, राउरकेला, चक्रधरपुर और हावड़ा तक आवागमन में सहूलियत होगी.