जमशेदपुर।
मालगाड़ी के लिए बर्नपुर पॉइंट पर अतिरिक्त पथ बनाने के लिए आद्रा मंडल के मोहिसिला में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित
11 और 12 दिसंबर को टाटानगर से छूटने वाली 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू बर्नपुर तक चलेगी.
08661 आद्रा-आसनसोल मेमू दिनांक 11 और 12 दिसंबर को आद्रा से बर्नपुर तक चलेगी.
11 और 12 दिसंबर को आसनसोल से छूटने वाली 08652 आसनसोल-बराभूम मेमू की बर्नपुर से शॉर्ट शुरुआत होगी.
11 और 12 दिसंबर को आसनसोल से छूटने वाली 08660 आसनसोल-आद्रा मेमू की बर्नपुर से रवाना होंगी.