जमशेदपुर।
आरपीएफ ने “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेंकेंड एंट्री गेट से रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में एक दलाल को धर दबोचा है. आरोपी बिनोद पाटिल उर्फ पिलगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का रहने वाला है. पिछले कई वर्षों से उसकी गतिविधियां स्टेशन में चल रही है. हालिया दिनों वह रेलवे पार्किंग ठेकेदार के अधीन काम करते हुए भी आरपीएफ की आंख में धूल झोंक रहा था. उसके पास से रेलवे काउंटर का एक लाइव तत्काल टिकट, तीन लाइव काउंटर टिकट, पांच आरक्षण फार्म, एक मोबाइल व साढ़े सात सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को टाउटिंग गतिविधियों के संबंध में ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत एक विशेष अभियान फ्लाइंग टीम चक्रधरपुर के एएसआई बलबीर प्रसाद, सीआईबी टाटा और पोस्ट की संयुक्त कार्रवाई में सुबह 12.05 बजे से बिनोद को पकड़ा गया. जहां उसने स्वीकार किया कि वह अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कमीशन के आधार पर रेलवे टिकट की खरीद और आपूर्ति करता है. इस संबंध में एएसआई बलबीर के बयान पर टाटा पोस्ट में आरपीयूपी की धारा 143 के तहत रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.