जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 48 सौ से ज्यादा पदों पर नए कर्मचारी मिलेंगे। गार्डेनरीच से जल्द बहाली परीक्षा में पास युवाओं के नाम की सूची जारी होगी. इससे टाटानगर समेत जोन के आठ रेलवे अस्पतालों में अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी.
मुख्यालय से अभी मेडिकल जांच को लेकर पत्र जारी नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे अस्पताल के अधीक्षक को सतर्क किया गया है, ताकि आदेश के साथ नए अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच हो सके. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक व अन्य योग्यता के प्रमाणपत्रों की जांच भी मेडिकल के साथ कराने की तैयारी है. जबकि स्थानीय प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों का चरित्र प्रमाण मांगा जाएगा. मालूम हो कि दक्षिण पूर्व जोन में आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) के माध्यम से ग्रुप चार में 4828 नए अभ्यर्थियों की बहाली होनी है. जोन में नई बहाली से चक्रधरपुर मंडल को करीब डेढ़ हजार व रांची मंडल को सात सौ से ज्यादा चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मिलने की उम्मीद है. जानकार बताते हैं कि दूसरे रेलवे जोन में आरआरसी कोटे से बहाल नए अभ्यर्थियों की सूची जारी हो चुकी है. सिकंदराबाद जोन में आरआरसी कोटे से करीब 9 हजार युवाओं के बहाली शुरू हो गई है. इधर, मेंस कांग्रेस के जोन महासचिव शशि मिश्रा ने कहा कि नई बहाली से कई विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा, लेकिन रेलवे को नई बहाली के साथ म्यूचुअल तबादला नीति को भी स्पष्ट कर देना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को सहूलियत हो.