चाईबासा : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा चक्रधरपुर का जायजा लिया गया। उनके साथ एसडीपीओ सुधीर कुमार भी मौजूद थे। एसपी ने एसडीपीओ के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। कहा कि यदि दुकानदार मनमानी करता है, तो उनपर भी कार्रवाई
करें। दुकानों में भीड़ लगने नहीं दे। पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि बाजार क्षेत्र में अनावश्यक कार्य तथा बाईक में डबल राईडिंग करने वालों से सख्त कार्रवाई करें। चाहे लेडिस हो, उन्हें भी बख्शे नहीं। वहीं भगत सिंह चौक में एसपी ने स्वयं सड़क पर खड़े होकर बाईक वालों को रोकें। वहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को निर्देश दिये कि लापरवाही बरतने वालों से जुर्माना वसूले। अनावश्यक कार्य और बाईक में डबल राईडिंग करने वालों से प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट द्वारा 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।