सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस बैठक में पुराने मामले का उद्भेदन करने के साथ-साथ अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसपर रणनीति बनाई गई.
बैठक के दौरान प्रत्येक थाना प्रभारी से मामलों की प्रतिवेदन भी मांगा गया. एसपी डॉ विमल कुमार ने बैठक के बाद बताया कि थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.
अपराधियों को चिन्हित करने के गुर
अपराधियों को कैसे चिन्हित करना है इसपर भी थाना प्रभारी को बताया गया. चेकिंग के दौरान एंटी सोशल एलिमेंट्स पर कैसे करवाई की जाए और घटनाओं के उद्भेदन जिस स्तर पर हुआ है उसमें आरोपी को अधिक से अधिक कैसे सजा मिले. इसपर थाना प्रभारी को विस्तार पूर्वक बताया गया.
समय पर पूरा हो सभी कार्य
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि न्यायालय से संबंधित कार्य वारंट और कुर्की निर्गत को समय पर पूरा करने के साथ-साथ चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट संबंधित प्रपत्र का निपटारा समय पर करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया.