पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम के एसपी की ओर से अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर कई थाना क्षेत्रों में खेती को शनिवार को विनष्ट किया गया. एसपी के अनुसार कुल 10.5 एकड़ की खेती का मटियामेट कर दिया गया है. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में अफीम की खेती हो रही है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. सूचना गुप्त रखी जाएगी.
किस-किस थाना क्षेत्रों में हो रही थी खेती
अफीम की खेती बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटवा में करीब 4 एकड़, टेबो थाना क्षेत्र के ग्राम अंगरिया में करीब 3 एकड़, कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा, सांडीसाई, उदयनारायणपुर, उलीगढ़ा, जाहिरडीह करीब 3 एकड़, टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगड़ा जंगल के वनग्राम बांडीजाहिर में करीब .5 एकड़ में अफीम की खेती हो रही थी. जिले में कुल लगभग 10.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.