सरायकेला-खरसावां : गुरुवार को ईचागढ़-तिरूलडीह के बीच दो हथियार के साथ पकड़ाए दोनों बदमाश बंगाल में एक बकरी व्यापारी से 15 हजार रुपये लूटकर भागे थे। इसका खुलासा शुक्रवार को जिले के एसपी मो. अर्शी ने प्रेसवार्ता करके पत्रकारों से किया। तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था, लेकिन एक फरार होने में सफल रहे थे। हालांकि पुलिस ने उसका पता भी लगा लिया है। पुलिस ने उसे भी शीघ्र दबोच लेने का दावा किया है। एसपी मो. अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ अपराधियों द्वारा अपराध को अंजाम देकर तिरूडीह थाना क्षेत्र से होते हुए ग्रामीण रास्ते के सहारे ईचागढ़ के रास्ते से जमशेदपुर जा रहा था ।गुप्त सूचना ईचागढ पुलिस को मिली थी। सूचना थी कि काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन बदमाश भागे हैं। अपराधकर्मी बंगाल के सीमावर्ती थाना बाघगुण्डी में घटना को अंजाम देकर ग्रामीण रास्तो से होकर ईचागढ-चौका की ओर भाग रहे है। इसके बाद घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई। इसी कम में पल्सर सवार तीनों अपराधी का पुलिस द्वारा चन्दनपुर के पास के जंगल में पीछा कर और आगे से घेराबंदी कर लिया गया। अपराधी वही पुलिस चगुल मे फंसता अपराधीयों ने दो राउण्ड फायरिंग की थी। वही पुलिस ने अमन सिंह और विशाल सिंह को लोडेड दो पिस्तौल एवं कारतुस के साथ गिरपतार किया । तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा ।