पहले दिन लोगों की समस्याएं सुनने के बाद एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जो भी समस्याएं आई हैं उसका समय रहते समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ही जियाडा भवन नें बैठ रहे हैं. इस बीच कई फरियादी भी पहुंचे हुए थे. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. महिलाओं ने एसपी से कहा कि अब उन्हें कोसों दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में नए एसपी के रूप में प्रभार संभालने के बाद डॉ विमल कुमार गुरुवार को पहली बार आदित्यपुर के जियाडा भवन में बैठे और लोगों की समस्याएं सुनी. इस बीच उन्होंने कहा कि वे गुरुवार और शनिवार को दिन के 12 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक लोगों की फरियाद सुनेंगे. गुरुवार को अगर मौका नहीं मिला तो वे शनिवार को जरूर बैठेंगे.
एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि अब लोगों को कोसों दूर जाकर समस्या की जानकारी नहीं देनी पड़ेगी. अगर वे कार्यालय में किस कारण से नहीं बैठे तब भी लोग अपनी समस्या को रख सकते हैं.