रांची : राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के पद पर वरीय जेएमएम नेता विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 11 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
इन्होंने ने लिया शपथ
स्टीफन मरांडी- कार्यकारी अध्यक्ष, विधानसभा झारखंड, मंत्री पद में दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सुदिव्य कुमार, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हाफिजूल हसन (जेएमएम), राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी और शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस), राजद से संजय प्रसाद यादव शामिल हैं.