सरायकेला : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार और झालसा के निर्देश पर राज्य भर के सभी जिलों में 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. सरायकेला-खरसावां जिले में भी स्पेशल लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई.
सरायकेला जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने स्पेशल लोक अदालत सफल आयोजन को लेकर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की. प्रधान सत्र न्यायाधीश ने 6 दिवसीय आयोजित स्पेशल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा व निष्पादन किया जाने को लेकर निर्देश दिया.
लोगों को जागरुक करने का प्रयास
प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार ने बताया कि झालसा के निर्देश पर जिले के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगाकर आम लोगों को जागरूक और जानकारी दिए जाने का भी काम कर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत में एनआई एक्ट संबंधित मामले भी निष्पादित किए जाएंगे. आम लोगों से अपील करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा है कि अधिक से अधिक लंबित मामलों का इस विशेष लोक अदालत में निष्पादन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है.