
Ashok Kumar
जमशेदपुर : सरायकेला बाजार के रहनेवाले 9वीं के छात्र सागर राणा के परिवार के लोगों से थाना क्षेत्र का इनफारमर एसपीओ दिनेश साहू ने 50 हजार रुपये मांगी थी. अगर परिवार के लोग रकम दे देते तो सागर बच सकता था, लेकिन परिजनों की मजबूरी यह थी कि घर में 5000 रुपये भी नहीं थे.
