पूर्वी सिंहभूम : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर व राखामाईस के द्वितीय वार्षिक संयुक्त खेलकूद प्रतियोगिता नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर के प्रांगण में आयोजित किया गया. नेताजी खेल प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के कुलपति मदन मोहन सिंह, संस्था के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार झा के द्वारा बैलूम उड़ाकर किया गया.
बच्चों को मिलता है प्लेटफार्म
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक खेलकूद व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अभिभावककों व अतिथियों का बच्चों ने खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने बताया कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना ही इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
पहली पर कार्यक्रम का आयोजन
प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. वहां पहुंचने में बच्चों को और अभिभावकों को काफी परेशानी होती थी. इसलिए इस बार ग्रामीण क्षेत्र हल्दीपोखर में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है. जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा.