श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का कहना है कि उन्होंने हर तरह का जांच भी कराया था. इस बीच डॉक्टरों ने सलाह भी दी थी कि कम-से-कम सलाद पर छिड़कर नमक तो लिया ही जा सकता है. दुबई की जब रिपोर्ट आई तब उसमें कहा गया था कि एक्सीडेंटल डेथ है. हालाकि श्रीदेवी की मौत पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था. बकौल बोनी का कहना है कि जब उनकी श्रीदेवी के साथ शादी हुई थी तब कुछ मौकों पर उन्हें ब्लैकआउट की समस्या भी हुई थी. तब डॉक्टरों ने कहा था कि बीपी लो है. वह नमक लेती ही नहीं थी.
MUMBAI NEWS : खूबसूरती की मलिका श्रीदेवी की मौत 2018 को दुबई में हुई थी, लेकिन तब लोगों को पता नहीं चला था कि आखिर कारण क्या है. अब उनके पति बोनी कपूर ने कहा कि वह क्रैश डाइट पर थी. इस कारण से ही उनकी मौत हो गई. एक्टर नागार्जुन का कहना है कि जब वे श्रीदेवी के साथ फिल्म कर रहे थे, तब भी वह बाथरूम में क्रैश टाइड के कारण गिर गई थी. तब दांत टूट गया था.