Home » जमशेदपुर : पूर्व सीएम रघुवर की विकास योजनाओं की शिलापट्ट पर कालिख पोतने और विडीयो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग, एसएसपी व डीसी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर : पूर्व सीएम रघुवर की विकास योजनाओं की शिलापट्ट पर कालिख पोतने और विडीयो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग, एसएसपी व डीसी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास की विकास योजनाओं की शिलापट्ट को तोड़ने और कालिख पोतने के मामले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन और डीसी सूरज कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कालिख पोतने और विडीयो वायरल करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
बर्मामाइंस थाने में कराया गया है मामला दर्ज
भाजपा के महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव का कहना है कि घटना के संबंध में बर्मामाइंस थाने में पूर्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। बावजूद पुलिस की ओर से अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। हर हाल में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भाजपा की ओर से की गई है।
एसपी और एएसपी करेंगे मामले की जांच
इस मामले में जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बताया कि एसएसपी और डीसी ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। वहीं एसएसपी ने कहा कि इसकी जांच का जिम्मा एसपी और एएसपी को दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस काम को जिस किसी दल की ओर से भी किया गया है अच्छी बात नहीं है। मामले में साक्ष्य के आधार पर भी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जिला मंत्री मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, पुष्पा तिर्की, नीलु मछुआ, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, बर्मामाइंस के मंडल अध्यक्ष दीपक झा आदि शामिल थे।