जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर प्वाइंट पर काम कर रहे हैं. उनके प्रभार संभालने के लिए जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपराध में कमी आई है. जहां पहले फायरिंग, हत्या, लूट और बैंक डकैती की बड़ी घटनाएं घटी थी, वहीं अब इसपर नकेल कसा है.
आखिर शहर में किस तरह के विषय पर विवाद होता है. ठीक उसी विषय को लेकर एसएसपी अपने स्तर से काम करते हैं और उसपर जिले की पुलिस को अमल करने का निर्देश भी देते हैं.
छेड़खानी को लेकर कभी नहीं चला था अभियान
शहर में छेड़खानी की घटनाओं को लेकर इसके पहले तक कभी भी एसएसपी सड़क पर उतरकर पैदल नहीं घुमे थे. पहली बार किशोर कौशल जुगसलाई की सड़कों पर पैदल घुमते हुए नजर आए.
सड़क किनारे पार्किंग पर भी है विवाद
शहर में सड़क किनारे पार्किंग को लेकर भी विवाद होता है. इस विषय को लेकर भी एसएसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. अब पुलिस उसी प्वाइंट पर काम भी कर रही है.
व्यापारी वर्गों को भी मिली है राहत
शहर में किसी तरह की बड़ी वारदात नहीं होने से व्यापारियों को भी काफी राहत मिली है. उन्हें भी लग रहा है कि एसएसपी अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं. व्यापारियों का भी सहयोग एसएसपी को मिल रहा है. थानेदारों को भी एसएसपी ने कहा कि वे आम लोगों से अपना व्यवहार सही तरीके से रखें. इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा.