जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार रविवार की देर रात शहर के सीतारामडेरा थाना पहुंचे और यहां का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में थाना प्रभारी भूषण कुमार थाने पर ही मौजूद थे. इस दौरान एसएसपी ने थाना के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस बीच सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.
एसएसपी प्रभात कुमार रविवार की रात 11.30 बजे सीतारामडेरा थाने पर पहुंचे हुये थे. यहां पर वे करीब डेढ़ घंटे तक रहे और थाने की विस्तृत जानकारी ली. इस बीच फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, लंबित कांडों का समय पर उद्भेदन करने और अपराध पर अंकुश लगाने संबंधी विषयों पर दिशा-निर्देश दिया.
सीतारामडेरा पुलिस नशा करनेवालों के खिलाफ चला रही है अभियान
सीतारामडेरा पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने और नशा का सेवन करनेवाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती, कल्याण नगर, छायानगर आदि इलाके में अभियान चलाया गया. इस बीच बाहर से आकर नशे का सेवन करनेवाले और कारोबार करनेवाले लोगों को चेतावनी दी गयी कि यह काम बंद कर दें. अगर गरीब हैं तो दूसरा कोई कारोबार करें. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायगी.
सिदगोड़ा और बिरसानगर थाने भी पहुंचे थे प्रभात कुमार
एसएसपी प्रभात कुमार सीतारामडेरा थाने का औचक-निरीक्षण करने के साथ-साथ सिदगोड़ा और बिरसानगर थाने पर भी गये थे. वहां पर भी थाना के सभी अभिलेखों को देखा और केस की स्थिति के बारे में जानकारी ली. जो भी लंबित मामले थे उसका निष्पादन समय पर करने को कहा गया.