जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को शहर के सिविल कोर्ट परिसर में पहुंचकर क्राइम कंट्रोल की दिशा में पहल की. इस बीच वे कोर्ट गेट पर पहुंचे और यहां से आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की. साथ ही जानना चाहा कि लोग किस तरह का व्यवहार करते हैं.
एसएसपी किशोर कौशल ने इस दौरान पैदल घुमकर भी सुरक्षा-व्यवस्था का जायेजा लिया. इस बीच एसएसपी छायानगर पलंग मार्केट, बस स्टैंड, बर्निंग घाट, कल्याणनगर होते हुए तीन मुहानी चौक पर भी गए.
थाने के पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
पैदल गश्ती के दौरान एसएसपी किशोर कौशल की ओर से थाने के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. पैदल गश्ती के दौरान इंसपेक्टर भूषण कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थी.