RANCHI : राजधानी रांची स्थित राजभवन परिसर में महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अगुआई में की गई. इसमें गुजराती और मराठी समाज के प्रबुद्ध जन सहित समाज से जुड़े लोग सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राजभवन परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई. मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की ओर से कार्यक्रम में शामिल हुए प्रबुद्धजनों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया. साथ ही, महाराष्ट्र और गुजरात के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी समाज के लोगों ने की. इससे मौके पर उपस्थित लोग जैसे मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इन दोनों राज्यों का समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास रहा है. इस पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. साथ ही, इन राज्यों का राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है. आज अगर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें इन दोनों राज्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि झारखंड में रहने वाले महाराष्ट्र एवं गुजरात के लोग यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिले में 24 घंटे में होगी गर्जन के साथ बारिश