जमशेदपुर : झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी नई गाईड-लाइन के मुताबिक राज्य के सभी जिम और स्विमिंग पुल बंद कर दिए गये हैं। इस फ़रमान से चिंतित जमशेदपुर के दर्जनों जिम संचालकों ने एकजुटता दिखाई है। संचालकों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को आग्रह पत्र सौंपकर उनकी समस्याओं से राज्य सरकार के मंत्री एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट करने का आग्रह किया है। कुणाल षाड़ंगी ने उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने जिम एवं व्यायामशालाओं को बंद रखने के आदेश को अप्रासंगिक और अपरिपक्व बताया। कहा कि इम्यून बढ़ाने वाले जिम बंद हैं और शराब दुकानों पर हेमंत सरकार मेहरबान है, जो बेहद अफ़सोसजनक है। सरकार की प्राथमिकताएँ और सोच महज़ राजस्व वसूलने मात्र की है। आम जनमानस के स्वास्थ्य और कठिनाईयों से राज्य सरकार का कोई सरोकार नहीं है। जिम संचालकों संग बैठक में कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी और जिम को बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया जायेगा। इसपर 300 परिवारों की रोजी रोटी निर्भर करती है। पिछले लॉकडाउन में भी सबसे अंत में जिम को खोला गया था और पुनः सबसे पहले बंद कर दिया गया है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में से राज मिश्रा, जयप्रकाश मोहंती, प्रवीर महतो, दीपू महतो, नीशित महतो, चंदन दास, अर्शदीप सिंह, इसप्रित सिंह समेत दर्जनों जिम व्यवसाय से संबद्ध लोग उपस्थित थे।