रांची : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से राजधानी रांची के पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को जिला सचिव ने संबोधित किया. कहा कि पार्टी की ओर से की जाने वाली 9 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय आगामी आठवां झारखंड राज्य सम्मेलन के विषय पर जानकारी दी गई. जिला सचिव ने बताया कि इस महासम्मेलन में सांप्रदायिक कॉर्पोरेट की लूट और नफरत की मुहिम के खिलाफ मनुस्मृति को खारिज करो, संविधान की रक्षा करो विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय पदाधिकारी भी करेंगे शिरकत
महासम्मेलन में पार्टी के वरीय केंद्रीय पदाधिकारी सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम राजधानी रांची के नामकुम एटीसी स्थित बुद्धदेव भट्टाचार्य सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.