जमशेदपुर : सांतरागाछी स्टेशन पर रेलवे ती ओर से फुट ओवर ब्रिज का काम कराये जाने को लेकर रविवार को टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का फैसला शनिवार को ले लिया गया है. इसके साथ ही कुल 8 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है. ऐसी घड़ी में जो यात्री टिकट का पहले से आरक्षण कराये होंगे उन्हें काफी परेशानी होगी. ऐसे यात्रियों को टिकट का पूरा रुपये रेलवे की ओर से रिफंड करने का काम किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कांग्रेस प्रभारी की रिपोर्ट से मंत्रियों में मची है खलबली, नये चेहरे को मिल सकती है मंत्री पद की जिम्मेवारी
खड़गपुर और बड़काकाना पैसेंजर को भी किया गया रद्द
टाटानगर से रविवार को टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के अलावा खड़गपुर और बरकाकाना की पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं खुलेगी. गोविंदपुर और आसनबनी के बीच रेलवे क्रॉसिंग के मरम्मत कार्य के कारण भी लाइन ब्लॉक होगा. इससे टाटा-खड़गपुर के बीच 11 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. ब्लॉक को लेकर टाटा-खड़गपुर मार्ग की तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों को भी रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
टाटा से खड़गपुर जानेवाली दो जोड़ी लोकल ट्रेनें, टाटा से बरकाकाना पैसेंजर अप और डाउन ट्रेनें भी शामिल हैं. दूसरी ओर आसनसोल एक्सप्रेस भी रविवार को टाटानगर नहीं आएगी. इस ट्रेन को पुरुलिया स्टेशन से ही वापस भेजने का आदेश दिया गया है. टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस बदले समय पर चलेगी. पुणे-हावड़ा दुरंतो, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी और शिरडीसाईं-हावड़ा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल के किसी स्टेशन पर लाइन ब्लॉक तक रोका जा सकता है.
रद्द रही हटिया और बरकाकाना पैसेंजर
चांडिल और गुंडाविहार स्टेशन के बीच सब-वे का काम शनिवार को कराये जाने के कारण लाइन ब्लॉक होने से टाटानगर स्टेशन से खुलनेवाली हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इस कारण से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें : 300 लड़कियों से 33 साल पहले की गयी दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और दबंगई की कहानी है ‘अजमेर 92’