BIHAR NEWS : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का बुधवार की रात औरंगाबाद में एक कार्यक्रम था. इस दौरान बेकाबू भीड़ की ओर से पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पथराव के बाद स्थिति बिगड़ गई और किसी तरह से अक्षरा को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया.
भोजपुरी तारिका अक्षरा सिंह औरंगाबाद के दाऊदनगर में डालमिया बाजार का उद्घाटन समारोह में पहुंची हुई थी. समारोह में काफी विलंब से पहुंचने के कारण लोगों की भीड़ भारी संख्या में जुटी हुई थी.
पुलिस ने पहले किया लाठीचार्ज
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ बेकाबू होने के बाद पुलिस बल की ओर से उनपर लाठीचार्ज कर दिया गया था. इसके बाद ही आक्रोशित लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव करना शुरु कर दिया था. इस बीच कुछ पुलिसवाले घायल भी हुए हैं.
पिछले दरवाजे से बाहर निकाला
भीड़ जब पूरी तरह से बेकाबू हो गई थी तब अक्षरा सिंह को किसी तरह से पिछले दरवाजे से बाहर निकालने का काम किया गया. इस दौरान भी लोग पिछले दरवाजे पर पहुंच गए थे. पुलिस पर पथराव के मामले में स्थानीय थाने में 200 अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.