Ashok kumar
जमशेदपुर : शहर के कदमा का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है. फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद एसएसपी प्रभात कुमार शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 पर पहुंचे तब उन पर भी उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. नतीजा यह हुआ कि एसएसपी और पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा. पुलिस ने मामले को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. उपद्रव की घटना के बाद कदमा में रैफ को उतार दिया गया है. यहां पर रैफ को स्थाई तौर पर लगा दिया गया है. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
इसे भी पढें : BREAKING NEWS- खेमासुली में पांचवें दिन हटा रेल चक्का जाम, फिर बैठे
रात 8.30 बजे तक बिगड़ा रहा माहौल
कदमा में रात 8.30 बजे तक माहौल पूरी तरह से बिगड़ा हुआ था. दो समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे थे. हनुमान मंदिर के भीतर भी रोड़ा फेंका गया. इससे एक समुदाय के लोग आक्रोश में आ गए थे और वह भी विरोध में जवाब दे रहे थे.
सिटी एसपी ने सबसे पहले संभाला था मोर्चा
घटना की जानकारी पाकर सिटी एसपी सबसे पहले कदमा पहुंचे थे. उन्होंने उपद्रवियों को शांत कर दिया था. बावजूद एक समुदाय के लोग नहीं मान रहे थे और घर से बाहर निकल रहे थे. हंगामा भी कर रहे थे.
एसएसपी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा
एसएसपी रात के 8 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करना चाहा लेकिन बस्ती के भीतर घुसते ही उनपर पथराव शुरू कर दिया गया. इससे पुलिस को पीछे लौटना पड़ा.
कदम में लगा धारा 144
कदमा में उपद्रव के बाद धारा 144 लगा दिया गया है. इसकी घोषणा खुद एसडीओ ने माइक के माध्यम से इलाके में घूम घूम कर की. धारा 144 के लगते ही बस्ती के लोगों को घर के भीतर कर दिया गया और सभी को चेतावनी दी गई कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे.
2 दिनों से बिगड़ा है कदमा का माहौल
कदमा का माहौल 2 दिनों से बिगड़ा हुआ है. इसका मुख्य कारण यह है कि हनुमान मंदिर के ठीक सामने झंडा गाड़ा गया था. उस झंडा पर ही असामाजिक तत्वों ने मांस कर लोथड़ा बांध दिया था. इसी को लेकर शनिवार की शाम से ही वहां का माहौल बिगड़ा हुआ है. आज दिनभर माहौल शांत रहा, लेकिन सूरज ढलते ही माहौल बिगड़ने लगा. फायरिंग की गई. आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इससे पूरा माहौल ही बिगड़ गया.
डीसी ने क्या कहा
जिले की डीसी विजया जाधव ने कहा कि कदमा में दो समुदाय के बीच झड़प हुई है. अब स्थिति सामान्य करना है और इसके लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए. आम लोग किसी भी अफवाह में नहीं जाए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
एसएसपी ने क्या कहा
एसएससी प्रभात कुमार ने कहा कि कदमा में स्थिति शांतिपूर्ण हो गई है. एक कंपनी रैफ़ को उतार दिया गया है. अब सब कुछ सामान हो गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आम लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढें : Jamshedpur : साउथ बिहार, सुपर और छपरा एक्सप्रेस 10 अप्रैल से चलेगी