जमशेदपुर : जुगसलाई टाटा पिगमेंट ओवर ब्रिज के नीचे आज रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क पर पथराव कर दिया। इस घटना में जहां कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है वहीं, दो लोग घायल भी हुए है। घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम मोहम्मद सोनू है और वह कीताडीह इलाके का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जब मौके पर पुलिस पहुंची तब एक युवक को लोग पकड़े हुए थे और उसकी पिटाई कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि वह युवक ही पत्थर फेंक रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पत्थर क्यों फेंका जा रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के पास कुछ युवक मारपीट और हल्ला कर रहे थे। इसके बाद ही पथराव की घटना घटी । घटना में राहगीरों को नुकसान हुआ है।
पास ही शराबियों का लगता है जमवाड़ा
घोड़ा चौक के पास ही शराब की एक दुकान है। जहां अक्सर युवक शराब की खरीदारी कर रेलवे लाइन के किनारे शराब का सेवन करते हैं। चौक पर अक्सर पीसीआर की वैन तैनात रहती है परंतु पुलिस के जवान इससे कोई सरोकार नहीं रखते। नशे की हालत में वहां आए दिन हंगामा और झगड़ा-झंझट होता रहता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशे की हालत में युवक आपस में उलझ गए होंगे और दो गुटों के बीच हुए झंझट के बाद ही पथराव जैसी स्थिति उत्पन्न हुई होगी।