जमशेदपुर : झारखंड में 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. तूफान का नाम मिचौंग दिया गया है. इसी का प्रभाव मंगलवार से झारखंड में पड़ने लगा है. सुबह के 4 बजे से ही रूक-रूककर बूंदा-बांदी हो रही है. तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से बिजली विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.
तूफान की बात करें तो आंध्र प्रदेश से बढ़कर मछलीपट्टम की तरफ दोपहर बाद पहुंचेगा. इसके बाद इसका प्रभाव झारखंड में कुछ ज्यादा ही पड़ने की आशंका है.
100 किलोमीटर तक हो सकती है रफ्तार
तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर तक होने की आशंका व्यक्त की गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोपहर बाद आसमान काले चादर से ढक जाएगा. इसके बाद ठंड का प्रभाव ज्यादा ही पड़ेगा.
मध्यम दर्जे की होगी बारिश
इस बीच हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. वैसे मौसम का मिजाज तो सोमवार से ही बदला हुआ है. सोमवार की सुबह थोड़ी देर के लिए धूप खिली थी, लेकिन मंगलवार को लोग सूर्य की रौशनी के लिए तरस गए.