Chakradharpur : स्वच्छता पखवारा के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को खुद स्वच्छ रहने व स्टेशन परिसर को भी साफ़ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया। यहाँ दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड चक्रधरपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकारी कोविड नियमों का पालन करने, कोरोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ से दूर रहने, स्टेशन व ट्रेनों में गंदगी ना फैलाने, शौचालय का उपयोग करने, टिकट काउंटर की भीड़ से बचने के लिए मोबाइल एप्प या पोर्टल के जरिये ऑनलाइन रिजर्वेशन या अनारक्षित टिकट बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का मंचन सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक के निर्देश पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर किया गया था। इस दौरान प्लेटफार्म पर एक ट्रेन भी आकर रुकी थी। जिसके यात्रियों ने भी ट्रेन के अन्दर से इस नुक्कड़ नाटक को देखा।