आदित्यपुर : आदित्यपुर हाट के फुटपाथी दुकानदारों ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर खुद को व्यवस्थित करने की मांग की है. इसे लेकर सरायकेला कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव को फुटपाथी दुकानदारों ने एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें सब्जी विक्रेताओं के अलावा मांस, मछली विक्रेता सहित अन्य फुटपाथी दुकानदार शामिल हैं.
इन दुकानदारों का कहना है कि वे लगभग 40 से 50 वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी आदित्यपुर हाट बाजार में अपना दुकानदारी कर अपना और अपने परिवार का जीवन-यापन करते आ रहे हैं. तब से लेकर अब तक आदित्यपुर हाट में दबंग दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर स्थायी रूप से कब्जा कर टीना शेड का दुकान बनाया गया है. इसें एक-एक व्यक्ति की चार से पांच दुकानें है. जिसे भाड़े पर भी चलाया जाता है और जरूरत पड़ने पर उन दुकानदारों द्वारा ऊंचे-ऊंचे दामों पर खरीद-बिक्री भी किया जाता है. जिस कारण आदित्यपुर हाट बाजार में जुगसलाई, मानगो, जमशेदपुर के दुकानदारों का कब्जा बन गया है और पूरा हाट बाजार का चारों तरफ से रास्ता संकीर्ण हो गया है. इस कारण फुटपाथी दुकानदारों को दुकान लगाने हेतु पर्याप्त जगह भी नहीं है. जिस वजह से सब्जी, मांस, मछली दुकानदारों को मजबुरवश थाना रोड, अस्पताल रोड, रेलवे फाटक में अपना दुकान लगाना पड़ता है. इससे तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है और प्रशासन का डंडा भी खाना पड़ता है. आदित्यपुर हाट बाजार का जब भी अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात होती है तो अतिक्रमण कारी दबंग दुकानदारों द्वारा एकजुट होकर तरह-तरह के षडयंत्र रचकर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपना बचाव किया जाता है. इससे प्रशासन को सावधान रहने की भी आवश्यकता है.
इन दुकानदारों ने आदित्यपुर हाट को अतिक्रमण मुक्त करवाकर फुटपाथी सब्जी, मांस, मछली दुकानदारों को व्यवस्थित कर स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. ताकि वह भी निर्भय होकर सुचारू रूप से दुकानदारी कर अपना जीवन यापन कर सके. अन्यथा सभी दुकानदार मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे.