पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सटे 24 परगना के गोबरडांगा में एक पूजा पंडाल और उसके भीतर रखी मूर्तियों को असामाजिक तत्वों की ओर से जलाए जाने के बाद यहां का माहौल बिगड़ गया है. एक घटना के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में तनाव का माहौल है. रामनवमी की तैयारियां चल रही थी इस बीच ही शनिवार को असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ दिया है. घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है.
निकलती हैं 60 धार्मिक जुलूस
कोलकाता की बात करें तो रामनवमी पर कुल 60 धार्मिक जुलूस निकाले जाते हैं. अब धार्मिक जुलूस को लेकर जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल रहे हैं. इस बीच किसी तरह की अनहोन नहीं हो जाए इसको लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा परेशान है.
विरोध में सड़क जाम
मूर्तियों और पूजा पंडाल को जलाए जाने के बाद वहां के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उचर गए और जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और सड़क जाम को किसी तरह से खाली कराया.
इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
कोलकाता में इंटरनेट मीडिया पूरी निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को परिसर में रामनवमी समारोह के आयोजन की अनुमति देने से मना कर दिया है.