JHARKHAND NEWS : रांची के बिरसा कृषि विवि. में एग्रीकल्चर इंजीनियिंग के छात्र रूपेश कुमार ओझा की शनिवार की रात हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. घटना के बाद हॉस्टल के छात्रों ने जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना पर देर रात भारी संख्या में पुलिस बल मंगाकर किसी तरह से छात्रों को शांत कराया गया.
रूपेश सातवें सेमेस्टर का छात्र था. घटना के समय शनिवार की शाम 7 बजे वह हॉस्टल में ही था. इस बीच ही उसे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद छात्रों ने इसकी जानकारी वार्डन नीरज, डीन डीके रुसिया और डॉ डीके शाही को दी थी.
45 मिनट तक नहीं पहुंचा एंबुलेस
सूचना देने के 45 मिनट के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा था. इस बीच एक कार हॉस्टल भेजा गया. रिम्स अस्पताल लेकर जाने के दौरान ही रास्ते में रूपेश ने दम तोड़ दिया. रात्रि 1.30 बजे घेरा कुलपति आवास घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने रात्रि 1.30 बजे कुलपति के आवास का घेराव कर दिया था. छात्र हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इस बीच छात्रों ने भीतर रखे कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से छात्रों को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा गया.