जमशेदपुर : छात्र और सामाजिक संगठनों ने आज संविधान दिवस पर अंबेडकर चौक से लेकर साकची बिरसा चौक तक नई शिक्षा निती के विरोध में मौन जुलूस निकाला। जुलूस के माध्यम से शिक्षा का व्यवसायीकरण का विरोध किया गया और सभी को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की गई। नई शिक्षा निती के बारे में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशी विदेशी बहूराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में आकर ऐसा फैसला लिया गया है। सरकार गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को शिक्षा के मौलिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है। जुलूस के अंत में भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली गई। जुलूस को सफल बनाने में मुख्य रूप से अखिल भारत शिक्षा अधिकार संयोजन समिति, एआइएसएफ, झारखंड शिक्षा संघर्ष समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा, बिरसा सेना, जागो, जोश, रविदास समाज, मुंडा समाज, भीम आर्मी समाज के लोगों ने सक्रिय योगदान दिया।