RANCHI : झारखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. जेपीएससी गेट पर छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे छात्रों ने पिंडदान और ब्रम्हभोज कर अपना विरोध जताया. सरकार से जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
22 अगस्त 2024 से है पद खाली
झारखंड लोक सेवा आयोग पहली संस्था है जहां अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के छह महीने बीतने के बाद भी अबतक ना तो कोई अध्यक्ष बनाए गए हैं और ना ही कोई कार्यकारी अध्यक्ष हैं. आयोग में 22 अगस्त 2024 से अध्यक्ष का पद खाली है. तत्कालीन अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई है. सबसे ज्यादा परेशानी 11 से 13वीं सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को हो रही है.