आदित्यपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत प्रसाद के समर्थन में कॉलेज के छात्र खुलकर सामने आ गए हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य पर सहपाठियों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं. छात्रों ने प्राचार्य के नेतृत्व और कॉलेज में सुधारात्मक कदमों की सराहना करते हुए कहा कि ये आरोप सिर्फ राजनीति प्रेरित है.
एसडीओ जांच का स्वागत
प्राचार्य श्रीकांत प्रसाद ने एसडीओ द्वारा इस मामले की जांच किए जाने का स्वागत किया है. छात्रों से कहा कि छात्र राजनीति में न उलझें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें. कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए तैयार करना है. कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने एकजुट होकर कहा कि प्राचार्य के खिलाफ आरोप लगाने वाले उनके सहपाठी सिर्फ विवाद खड़ा करना चाहते हैं. छात्रों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
विवाद के पीछे राजनीति?
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इस विवाद के पीछे कुछ बाहरी तत्व शामिल हैं. वे कॉलेज का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. छात्रों ने प्राचार्य को कॉलेज के विकास के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि उनका समर्थन जारी रहेगा.