उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक एसआई दिनेश मिश्रा की गोली मारकर गुरुवार की देर रात हत्या कर दी गयी. घटना के समय एसआई अपनी बाइक पर थे. साथ में उनका एक परिचीत भी था. परिचीत ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा. एएसआई की हत्या के बाद पुलिस पुलिस महकमा मामले का भांडाफोड़ करने में जुटा हुआ है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के कुछ हाथ नहीं आया है.
दिनेश मिश्रा की बात करें तो वे चंद्रपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज के रूप में पदस्थापित थे. घटना की रात वे एक मामले की जांच में गए हुए थे. इस बीच उनकी बाइक पर उनका ही परिचीत धीरज शर्मा बैठा हुआ था. पूरे मामले में पुलिस की शक की सूई धीरज शर्मा पर ही है. आखिर धीरज पीछे बैठा हुआ था और बाइक चला रहे एएसआई को गोली लगी, लेकिन वह कैसे बच गया. पुलिस इस तरह के सवालों का जवाब धीरज से मांग रही है.
बदमाशों ने मारी थी दो गोली
पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने एसआई दिनेश शर्मा को दो गोली मारी थी. एक गोल सिर पर और दूसरी गोली शरीर में ही रह गयी थी. घटना के बाद अत्यधिक खून का रिसाव होने के कारण दिनेश शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
दहेज हत्या मामले की जांच में गए थे
एसआई दिनेश शर्मा दहेज हत्या के एक मामले में अपनी बाइक से ही जांच में गुरुवार की शाम 7.30 बजे निकले थे. उन्हें रात 8.15 बजे गोली मारी गयी थी. वे मूल रूप से कन्नौज के सादतपुर के रहनेवाले थे. वर्तमान में वे आगरा कालिंदी बिहार इलाके में रह रहे थे. बाइक के पीछे बैठा धीरज शर्मा उनके साथ रहकर खाना पकाने में उनकी मदद करता था.
घटना के समय दिनेश के बेटे से बात कर रहा था धीरज
जब दिनश शर्मा को गोली मारी गयी थी, तब धीरज शर्मा दिनेश के बेटे से बात कर रहा था. दिनेश का बेटा आरगा का कालिंदी कुंज में रहता है. उसने मोबाइल पर कहा कि पापा का एक्सीडेंट हो गया है जल्दी आओ. इसी फोन पर पुलिस को उसको संदेह हो रहा है.