झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है । पटमदा प्रखंड के लावा पंचायत की रहने वाली विधवा आलोका रानी पति- स्व. अतुल चंद्र, उम्र- 47 वर्ष को सर्वजन पेंशन के तहत मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र तथा गोलमुरी सह जुगसलाई के उत्तरी इचड़ा पंचायत के निवासी बुजुर्ग रजनीकांत आचार्य, उम्र 80+ को भी पेंशन की स्वीकृति मिलने पर दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है ।
पेंशन राशि से परिवार चलाने में सहयोग मिलेगा… आलोका
विधवा आलोका रानी ने कहा पेंशन की राशन मिलने से उन्हें अपनी घर की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग मिलेगा। राशि छोटी ही है लेकिन समय पर मिलने से योजना बनाकर खर्च करेंगे तो कुछ तो राहत मिलेगी । ज्यादा खुशी इस बात की है कि पेंशन के लिए प्रखंड या जिला नहीं दौड़ना पड़ा बल्कि अपने पंचायत में शिविर लगाकर लाभ दिया गया ।
बुढ़ापे का सहारा मिला… रजनीकांत
बुजुर्ग रजनीकांत आचार्य कहते हैं कि पेंशन की राशि से उनकी छोटी मोटी जरूरतें तो जरूर पूरी होंगी । सरकार सभी लोगों को सक्षम बना रही है, बुजुर्गों को पेंशन दे रही है इससे अच्छा और क्या होगा। चाय पानी के लिए बच्चों से पैसा नहीं लेना पड़ता, बुजुर्ग अब बोझ नहीं होंगे । पहले दौड़ भाग कर के भी पेंशन नहीं मिला, अब घर बैठे मिल गया है, इसकी खुशी ज्यादा है।