Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में अचानक बिजली गुल हो जाने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गुरुवार को बिजली गुल होने से अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन का काम पूरी तरह ठप रहा। अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए कर्मचारियों ने मैनुअल पर्ची बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाई। दूसरी ओर बिजली नहीं होने के कारण अस्पताल में मरीजों का एक्सरे व ईसीजी समेत अन्य तरह की जांच भी प्रभावित रही। इधर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि जुस्को की बिजली सप्लाई में गड़बड़ी आई थी। इससे सिर्फ एमजीएम अस्पताल नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। हालांकि जनरेटर के माध्यम से अस्पताल में तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। उन्होंने मरीजों को किसी तरह की परेशानी होने से इनकार किया है। हालांकि मैनुअल पर्ची को बाद में कर्मचारियों ने ऑनलाइन कर दिया है। जबकि एक्सरे और ईसीजी समेत अन्य जांच जारी है। मालुम हो की इससे पूर्व भी अस्पताल में कई बार बिजली जाने से चिकित्सको व मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।