मुंबई : फिल्म लगान और देवदास जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले नितिन देसाई ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में जो सामने आया है उसके हिसाब से उन्होंन सुसाइड का सेट अपने ही एनडी स्टूडियो में तैयार किया था. स्टूडियो में तीर-धनूध का आकार बनाया गया था. इस आकार के बीच ही नितिन देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
नितिन देसाई ने वित्तिय कंपनी सीएफएम से 180 करोड़ रुपये का लोन ले रखा था. लोन की राशि के हिसाब से उन्हें आय नहीं हो रही थी. इस कारण से वे खासा परेशान रह रहे थे. खासकर कोरोनाकाल के बाद उनकी आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ गयी थी. लोन लेने वाली कंपनी से उन्होंने अपनी 42 एकड़ जमीन को गिरवी रखने का भी एग्रिमेंट बनाया था.
9 अगस्त को था जन्मदिन
नितिन देसाई की बात करें तो उनका जन्मदिन 9 अगस्त को होनेवाला था. इसके पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जानकार लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी ही उनकी आत्महत्या का मुख्य कारण है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात 10 बजे वे अपने कमरे में गये थे. इसके बाद सुबह शव फंदे पर लटका पाया गया.
परिंदा से की थी करियर की शुरुआत
नितिन देसाई ने फिल्म परिंदा से अपने करियर की शुरुआत आर्ट डायरेक्टर के रूप में की थी. इसके बाद उनकी चर्चित फिल्मों में बाजीराव मस्तानी, राजू चाचा, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, मिशन कश्मीर, प्यार तो होना ही था आदि फिल्में शामिल हैं. अपनी फिल्मों के माध्यम से वे 4 बार नेशनल अवार्ट भी ले चुके थे.