IJ DESK : राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें रोहित राठौर और नितिन फौजी शामिल है. राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर-22/A के होटल से इन दोनों को धर-दबोचा है. उनके साथ एक और सख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसका नाम उधम बताया जा रहा है. वह फरारी के दौरान हत्याकांड के दोनों शूटर्स के साथ ही थी. (नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा इस चर्चित और सनसनीखेज हत्याकांड में शनिवार को शूटर्स को पनाह देनेवाले एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसका नाम रामवीर बताया जाता है. उसे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के एक अहम साजिशकर्ता के रूप में भी देखा जा रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़ा रामवीर शूटर नितिन फौजी के बचपन का दोस्त है. बताया जा रहा है कि उसने नितिन और रोहित के लिए जयपुर में व्यवस्था करवाई थी. वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहनेवाला है.
शूटर्स के रहने का कराया था इंतजाम
अब तक जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक रामवीर ने ही हत्याकांड के शूटर्स नितिन और रोहित के लिए जयपुर में सारी व्यवस्था करवायी थी. इतना ही नहीं, उसने उसने घटना के बाद नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस में बैठाकर दो शूटर्स को फरार भी करवाया था. साथ ही, उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर अजमेर रोड से बगरू टोल प्लाजा से आगे तक लेकर गया था. बता दें कि इस हत्याकांड से राजस्थान समेत देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों में रोष का माहौल है.