सरायकेला-खरसावां : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित उदाटांड़, दयापुर, कुमारी, झापागोड़ा सहित कई गांवों में सोमवार को समाजसेवी सुखदेव तंतुबाई ने राहत सामग्री का वितरण किया । सुखदेव तंतुबाई ने चांडिल डैम का पानी से प्रभावित हुए गांवों का दौरा कर हाल-चाल जाना । प्रभावित परिवारों के बीच आलू, गुड़, दाल, तेल, बिस्कुट , पावरोटी आदि का वितरण किया । श्री तंतुबाई ने कहा की चांडिल डैम का गेट बंद रहने से लगातार हुई बारिश मे विस्थापित गांव डूब गए थे। दर्जनों मकानें धंस गई थी। घर में रखे अनाज व उपयोग के वस्तु जल में समाहित हो गए थे। आज भी दर्जनों परिवार बेघर होने से स्कूल भवनों में और तंबू में रहने को विवश हैं। आपदा प्रबंधन से भी राहत कार्य नहीं चलाया जा रहा है । जितना संभव हो रहा है लोगों के बीच सुखा राशन दिया जा रहा है । एक सप्ताह पूर्व भी चावल आदि राशन दिया गया था । आगे भी गांवों का दौरा कर सुखा राशन का अपने स्तर से वितरण किया जाएगा । सरकार और जिला प्रशासन डैम प्रभावित गांवों में रह रहे ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति देने का काम करे ।