जमशेदपुर : इस वर्ष टाटा स्टील की ओर से 12 से 30 मई तक सम्मर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह कैम्प जेआरडी के अलावे पांच अन्य जगहों पर भी आयोजित होगा, जिसमें बच्चों के अलावे माता-पिता भी भागीदारी ले सकते हैं. समर कैंप में कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है. कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस वर्ष भव्य रूप से सम्मर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 वर्ष के बच्चों से लेकर 19 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसके अलावे इनके माता-पिता के लिए भी खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पांच मई की रात 8.42 बजे लगेगा पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण
तीन हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान
यह प्रतियोगिता सुबह 6 से 12 बजे तक और 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी. इस वर्ष जेआरडी के अलावे पांच अन्य स्थानों पर भी कैम्प आयोजित होगा, जिसमें गम्हरिया टीजीएस, जमशेदपुर एनटीएच में हॉकी, हॉर्स राइडिंग में घुड़सवारी, डिमना में वाटर बोट और यूटीसी में स्वीमिंग का आयोजन होगा. वहीं अभिभावकों के लिए जुम्बा स्वीमिंग और हॉर्स राइंडिग प्रतियोगिता रखी गयी है. खेल विभाग ने आशा जताई है कि इस वर्ष 2 से साढ़े 3 हजार प्रतिभागी सम्मर कैम्प में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में निर्माणाधीन चेक पोस्ट पहुंचे एसएसपी