धनबाद : धनबाद से बाइक चोरी के मामले में 25 नवंबर को जेल गया रितेश यादव उर्फ सुंदर मात्र दो दिनों में ही गैंगस्टर अमन सिंह का करीबी बन गया था. उसने अपना ऐसा जादू चलाया था कि उसके सेल में पहुंच गया और उसकी खूब सेवा भी करने लगा था. मालिश करने का बीड़ा उसी ने उठा लिया था. मालिश करने के दौरान ही उसने अमन सिंह के भेजे में 9 गोलियां उतार दी थी.
सुंदर को पुलिस पिछले दो दिनों से रिमांड पर लेकर रखी हुई है. अभी और तीन दिनों तक वह रिमांड पर रहेगा. रिमांड के दौरान ही उसने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. साजिश रचने में रितेश यादव उर्फ सुंदर ने कहा कि इसमें छोटू और रिंकू का हाथ है. इसके लिए उसे मोटी रकम देने की बात भी हुई थी.
छोटू और रिंकू ने भिजवाया था दो हथियार
सुंदर ने पुलिस को बताया कि अमन की हत्या करने के लिए छोटू और रिंकू सिंह ने जेल के भीतर 2 हथियार भिजवाया था. कहा गया था कि अगर एक हथियार फेल कर जाएगा तो दूसरा काम आएगा.
3 दिसंबर को जेल में की गई थी हत्या
गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या धनबाद जेल में 3 दिसंबर को दिन के 3 बजे की गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. घटना के साजिशकर्ता छोटू और रिंकू को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. छोटू ने घटना की जिम्मेवारी भी ले ली है.