ASHOK KUMAR
धनबाद : धनबाद से बाइक चोरी के मामले में 25 नवंबर को जेल गया रितेश यादव उर्फ सुंदर मात्र दो दिनों में ही गैंगस्टर अमन सिंह का करीबी बन गया था. उसने अपना ऐसा जादू चलाया था कि उसके सेल में पहुंच गया और उसकी खूब सेवा भी करने लगा था. मालिश करने का बीड़ा उसी ने उठा लिया था. मालिश करने के दौरान ही उसने अमन सिंह के भेजे में 9 गोलियां उतार दी थी.

इसे भी पढ़ें : अमन की हत्या करनेवाला बाइक चोरी में गया था जेल
रिमांड पर सुंदर ने किया है खुलासा
सुंदर को पुलिस पिछले दो दिनों से रिमांड पर लेकर रखी हुई है. अभी और तीन दिनों तक वह रिमांड पर रहेगा. रिमांड के दौरान ही उसने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. साजिश रचने में रितेश यादव उर्फ सुंदर ने कहा कि इसमें छोटू और रिंकू का हाथ है. इसके लिए उसे मोटी रकम देने की बात भी हुई थी.
