जमशेदपुर : जिस तरह से शनिवार को गर्मी झुलसा रही थी, ठीक उसी तरह की स्थिति रविवार 11 जून को भी है. जितना तापमान शनिवार को शहर का था ठीक उसी तरह से ही रविवार को भी है. रांची मौसम विभाग की ओर से रविवार की सुबह 10 बजे तक जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री मापा गया है. इसी तरह से राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 39.8 डिग्री पर है. डालटेनगंज जिले का तापमान राज्यभर से सबसे अधिक है. यहां का तापमान बढ़कर 44.1 डिग्री पर पहुंच गया है.
गोड्डा का तापमान जहां राज्यभर में सबसे अधिक रहा करता था, लेकिन रविवार को गोड्डा जिले का तापमान घटकर 37.2 डिग्री पर पहुंच गया है. सबसे कम तापमान पाकुड़ जिले का है. यहां का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री मापा गया है. इसी तरह से साहिबगंज जिले का 34.8 डिग्री पर है. गुमला जिले का तापमान 38.7 डिग्री, लोहरदगा का 38.4 डिग्री पर है. हजारीबाग जिले का 39.1 डिग्री और खूंटी जिले का 39.7 डिग्री पर है.