जमशेदपुर : सुंदरनगर में स्थित शिव शक्ति मंदिर अब राजनीति का अखाड़ा बन गया है. इसका उदाहरण शनिवार को ही देखने को मिला. जहां मंदिर कमेटी के एक गुट की ओर से 22 दिसंबर को ही कमेटी का गठन कर लिया गया था वहीं अब दूसरा गुट सामने आ गया है. दूसरे गुट के लोगों ने शनिवार को चुनाव के लिए नोमिनेशन किया. उनकी ओर से चुनाव की घोषणा 24 दिसंबर को की गई है.
