जमशेदपुर : सुंदरनगर में स्थित शिव शक्ति मंदिर अब राजनीति का अखाड़ा बन गया है. इसका उदाहरण शनिवार को ही देखने को मिला. जहां मंदिर कमेटी के एक गुट की ओर से 22 दिसंबर को ही कमेटी का गठन कर लिया गया था वहीं अब दूसरा गुट सामने आ गया है. दूसरे गुट के लोगों ने शनिवार को चुनाव के लिए नोमिनेशन किया. उनकी ओर से चुनाव की घोषणा 24 दिसंबर को की गई है.
दूसरे गुट के साथ में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू पहुंची हुई थी. उन्होंने ही मंदिर कमेटी का अध्यक्ष और सचिव पद के लिए नोमिनेशन फार्म स्वीकार किया.
इन्होंने की दावेदारी
अध्यक्ष पद के लिए शशिकांत ओझा और विकास सिंह की ओर से नोमिनेशन कर दावेदारी की गई है. सचिव पद की बात करें तो कमलेश सिंह और जय कृष्ण मिश्रा ने दावा ठोका है.
मुख्य पर्यवेक्षक हैं बारी मुर्मू
मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू हैं. वहीं पर्यवेक्षक पुरीहासा ग्राम पंचायत की मुखिया पोमा बास्के, पूर्व मुखिया राहुल बास्के, आजीवन सदस्य जनार्दन सिंह, राजनारायण सिंह और कन्हैया पाण्डेय की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया गया.