जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भोजपुर कॉलोनी पुलिया के नीचे से पुलिस ने बुधवार की रात 44 वर्षीय सुनिल गोप का शव बरामद किया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच के क्रम में यह स्पष्ट किया है कि सुनील की मौत नदी में डूबने से हुई थी. परिवार के लोगों ने उसकी पहचान पोखारी निवासी के रूप में की है. शव बरामद करने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स अस्पताल से बरामद हुआ घायल साजिद का शव
रिश्तेदार के यहां गया था सुनील
सुनील गोप के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. वहां से लौटते समय बुधवार को लेट हो जाने के कारण उसे नदी के उसपार जाने के लिये नाव नहीं मिली थी. नाव नहीं मिलने के कारण वह नदी को तैरकर पार करने की कशिश की थी. इस बीच ही नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.
कुली का काम करता था सुनील
सुनील गोप के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह रेजा-कुली का काम किया करता था. बुधवार को उसे पोखारी का ही एक युवक लेकर गया था. बताया जा रहा है कि नदी में चट्टान ज्यादा होने के कारण हो सकता है वह चट्टान से टकरा गया हो और उसे चोटें आयी हो. पुलिस ने घटना के संबंध में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार