JHARKHAND WEATHER :झारखंड में पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, लेकिन 20 जनवरी से मिजाज में सुधार आने की उम्मीद है. 20 जनवरी से धूप खिलेगी. मौसम विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि सुबह के समय कोहरा और धुंध के बाद मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि झारखंड में 20 जनवरी को धूप खिलेगी.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 22 जनवरी को दक्षिणी झारखंड में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है. दक्षिणी झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है.
कहीं-कहीं कोहरे में भी आएगी कमी
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 22 जनवरी से किसी-किसी जिले में कोहरे में भी कमी आएगी. मध्यम से घने दर्जे का कोहरा की संभावना व्यक्त की गई है.