दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम के मामले में शुक्रवार को सुनवायी करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है. इस कारण से अब राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गयी है. उनकी संसद की सदस्यता भी बहाल हो जाएगी. इसके पहले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने अधिवक्ता महेश जेठमलानी पूछा था कि अदालत अधिकतम सजा देने के क्या ग्राउंड दिए हैं. सजा को कम भी दी जा सकती है.
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की गयी थी सदस्यता
सूरत की निचली अदालत राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी थी. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गयी थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सजा पर भी रोक लगा दिया है.
संसद की सदस्यता होगी बहाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राहुल गांधी के संसद की सदस्यता भी बहाल होगी. इसके पहले लक्ष्यदीप के एनसीपी संसद मो. फैजल को जनवरी मे अयोग्य घोषित किया गया था, लेकिन उनकी सदस्यता मार्च माह में बहाल कर दी गयी थी. राहुल गांधी की अयोग्यता तत्काल प्रभाव से ही सस्पेंड कर दिया गया है.