रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा झारखंड अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए आतुर है, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व को एक दूसरी साजिश से कमजोर करने की कोशिश बीजेपी कर रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं से जब कोई बदलाव नहीं दिखा तो बीजेपी ने एक बार फिर ईडी को आगे कर दिया है.
झारखंड में राजनीतिक घुसपैठ
झारखंड में राजनीतिक घुसपैठ हो रहा है. कल मेगा नामांकन था. हमारे सरकार के एक मंत्री जिन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम किया. उनके परिवार को डिस्टर्ब किया जा रहा है. एक बार फिर ईडी को सामने किया गया है. यह सारी खबरें प्लांट की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है. हिमंता के लात मारके निकाल देने वाले बयान पर हमला कारते हुए चुनाव आयोग पर भी निशान साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी के विश्वसनीयता पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने कई बार सवाल खड़ा किया है. हमपर जितना हमला होगा. हम उतना मजबूत होंगे. आसाम के मुख्यमंत्री नुक्कड़ नुक्कड़ घुम रहे हैं. इससे जेएमएम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. चुनाव आयोग को केंद्रीय एजेंसियों की जांच पर रोक लगाना चाहिए. बीजेपी संथाल को अलग करने में लगी हैं.
इसे भी पढ़ें ; जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा में 32-32 प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा, छह विधानसभा में अबतक 123 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल