जमशेदपुर : गोविंदपुर का रहनेवाला सूरज यादव का नाम उसी इलाके के रहनेवाले अश्वनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने उसे एक माह पहले बिहार से गिरफ्तार किया था. अभी वह जेल में है. वह जेल में है लेकिन उसका अपना गैंग पूरी तरह से सक्रिय है. सूरज यादव के गैंग के ही सदस्यों को साकची पुलिस ने गुरुवार को तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.
परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा का रहनेवाला टुकटुक उपाध्याय और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर का रहनेवाला जीतेश कुमार शामिल है. इसके अलावा भी साकची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.
दिन-दहाड़े अश्वनी की गोली मारकर की थी हत्या
गोविंदपुर शेषनगर का रहनेवाला अश्विनी की हत्या दिन-दहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. घटना 5 जुलाई की घटी थी. घटना की साजिश सूरज ने ही रची थी. मामले में पुलिस ने गौरव भगत उर्फ इंदू कोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जमीन के कारोबार से जुड़ा है सूरज
सूरज मुख्य रुप से जमीन के कारोबार से ही जुड़ा हुआ है. उसपर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोविंदपुर और इसके आस-पास के इलाके में अपनी दबंगई से वह लोगों को अवगत करा चुका है. अश्वनी जमीन के कारोबार में ही सूरज के लिये रोड़ा बन रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुये सूरज ने उसे अपने रास्ते से हटा दिया.
सुधीर दुबे का करीबी है सूरज
सूरज यादव मुख्य रूप से सुधीर दुबे गैंग से जुड़ा हुआ है. सूरज पर जमशेदपुर के सीविल कोर्ट के बाहर और गोलमुरी में फायरिंग करने के मामले में भी सीतारामडेरा और गोलमुरी थाने में मामला दर्ज कराया गया था.