चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के प्रखंडों में कोविड-19 अंतर्गत संचालित कार्यो के निरीक्षण एवं अनुश्रवण हेतु नियुक्त वरीय पदाधिकारियों के द्वारा आज प्रखंड अंतर्गत स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड अंतर्गत आरटी पीसीआर जांच हेतु संकलित नमूना को जांच हेतु जिला में भेजने से संबंधित प्रतिवेदन, आर.ए.टी जांच प्रतिवेदन का आईसीएमआर पोर्टल पर किए गए प्रविष्ठियां, निर्देशानुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु संचालित ऑक्सीजन युक्त बेडस् की स्थिति, सामान्य बेड्स की स्थिति का विस्तृत रूप से जायजा लिया गया। इस क्रम में वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आरटी पीसीआर जांच हेतु संकलित नमूना को तय समय के भीतर सदर अस्पताल भेजना सुनिश्चित करें ताकि इन नमूनों को जांच हेतु संबंधित प्रयोगशाला में ससमय भेजा जा सके। इसके अलावा प्रखंड अंतर्गत किए जा रहे आर.ए.टी जांच से संबंधित पॉजिटिव एवं नेगेटिव दोनों रिपोर्ट की प्रविष्ठियां संबंधित पोर्टल पर उसी दिन सुनिश्चित किया जाए।